सहारनपुर, मई 24 -- देवबंद शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नगर स्थित एक मोहल्ला निवासी शिक्षिका ने मोहल्ले में निवास करने वाले स्कूल प्रबंधक पर उसे स्कूल में बुलाकर उसके साथ चाकू से भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रबंधक संदीप के खिलाफ बीएनएस की धारा के अंतर्गत गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप को स्टेट हाईवे स्थित दिव्य ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया था। बताया कि आरोपी प्रबंधक संदीप को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...