मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कोर्ट में तारीख पर आई महिला ने दुष्कर्म के आरोपी से शादी की जिद करने पर अपनी बेटी की सरेआम पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस दोनों को लेकर थाने पर आ गयी। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का दुष्कर्म का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को किशोरी अपनी मां के साथ तारीख पर कोर्ट में आई थी। वापस जाते समय किशोरी अपनी मां से उनके गांव में ही रहने वाले दुष्कर्म के आरोपी के साथ शादी करने की बात कहकर उसके साथ जाने की जिद करने लगी। जिस पर दोनों की बीच कहासुनी हुई। महिला ने प्रकाश चौक पर अपनी बेटी की पिटाई कर दी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन दोनों को लेक थाने पर आ गयी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि किशोरी की मां ने लगभग डेढ़ साल पहले अपन...