गाज़ियाबाद, मार्च 7 -- ट्रांस हिंडन। दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए बिल्डर के परिवार से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एलएलबी के छात्र को गिरफ्तार किया है। उसके साथी की तलाश की जा रही। पुलिस दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली घरेलू सहायिका की भूमिका की भी जांच कर रही। राजेंद्रनगर निवासी बिल्डर के खिलाफ उसी की गौतबुद्ध नगर निवासी घेरलू सहायिका ने बीती दो फरवरी को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में बिल्डर को जेल भेज दिया गया था। अब बिल्डर की पत्नी ने घरेलू सहायिका, उसके दो जानकारों अनुज कसाना और सोनू कसाना के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर की पत्नी का आरोप है कि तीनों ने उसके पति को हनी ट्रैप में फंसाकर जेल भिजवा दिया। अब बेटे और भतीजे को धमकाकर दो करोड़ रुपये क...