रांची, अप्रैल 10 -- रातू, प्रतिनिधि। नाबालिग बच्ची से छेडछाड़ और दुष्कर्म के आरोपी सेवानिवृत्त फौजी बसंत राम को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। सेवानिवृत्त फौजी पर अपने घर में किराए पर रह रहे एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है। नाबालिग के परिजनों ने बुधवार को रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...