सीतापुर, फरवरी 17 -- 40 मिनट तक चली मुलाकात भाई और प्रतिनिधि रहे मौजूद सीतापुर, संवाददाता। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद सांसद राकेश राठौर से सोमवार को यूपी कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने मुलाकात की। लगभग 40 मिनट तक चली मुलाकात में सांसद के प्रतिनिधि वसीउल्लाह और उनके भाई अनिल राठौर भी मौजूद रहे। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सांसद के साथ है। कोई भी व्यक्ति ईमानदारी से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। इस दौरान उसके विरुद्ध षड्यंत्र रच दिया जाता है। राकेश राठौर भी इसी का उदाहरण हैं। यह एक वैचारिक लड़ाई है। इसमें किसी भी तरह के आरोप लग सकते हैं। कुछ भी हो सकता है।‌कहा कि जब भी सरकार के सामने सच्चाई उजागर की जाती है। न्याय की लड़ाई लड़ी जाती है। मुश्किलें आती हैं। हम इस संघर्ष में उनके साथ हैं।

हिंद...