हरिद्वार, फरवरी 1 -- महिला से बाथरूम में घुसकर दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में विशेष पॉक्सो जज/अपर जिला जज/एफटीएससी चंद्रमणि राय ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। एफटीएससी कोर्ट ने आरोपी युवक को 10 वर्ष कठोर कारावास व एक लाख 20500 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि आठ दिसंबर 2021 को दोपहर करीब तीन बजे पथरी क्षेत्र में घर पर अकेली महिला बाथरूम में नहा रही थी। बाथरूम में दरवाजा नहीं होने पर दरवाजे पर कपड़े का पर्दा डाला हुआ था। तभी वहां पर आरोपी युवक घुस आया और पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। यही नहीं, पीड़ित महिला के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला के सिर व हाथ पर चोटें आई थीं। उसी रात पति के घर वापस लौटने पर पीड़ित ...