बदायूं, फरवरी 22 -- क्षेत्र के एक गांव में युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी के लिए गांव से दूर चले जाते हैं। जिससे उनकी बेटी दिन में घर में अकेली रहती है। गांव का ही एक युवक काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। बुधवार को जब वह काम पर गए थे, तभी आरोपी युवक घर में घुस आया और जबरदस्ती की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। शाम को जब पीडिता का पिता घर लौटे तो उनकी बेटी ने उन्हें पूरी घटना बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थ...