विकासनगर, मई 10 -- सेलाकुई क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा ने दुष्कर्म के आरोपी युवक पर उसे और उसके गवाहों को डराने-धमकाने और जान से मारने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि उसे और उसके गवाहों को अलग-अलग नंबरों से डराया धमकाया जा रहा है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा ने तहरीर दी है। बताया कि वह कॉलेज के हॉस्टल में रहती है। बताया कि नवंबर 2024 में उसकी ओर से प्रत्यक्ष बाकलीवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। बताया कि पुलिस के हिरासत में लेने से पहले भी अरोपी उसे अलग-अलग नंबर से कॉल, मैसेज करके धमकाता था। लेकिन जब तक वह जेल में रहा तब तक यह सिलसिला बंद हो गया था। बताया कि...