नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मोहन गार्डन इलाके में सात मई की रात जमानत पर छूटे दुष्कर्म के आरोपी ने भाई के साथ मिलकर पीड़िता और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ बापरौला इलाके में रहती है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में उसने विशाल उर्फ रवि के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में केस दर्ज कराया था। दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया था। उस समय नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया था। वहीं, उसके बच्चे को विशाल के परिवार को सौंप दिया था। बालिग होने पर पीड़िता घर लौटी और बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट में अपील की है। पीड़िता के मुताबिक, वह 7 मई को अपने दोस्त के...