मुरादाबाद, फरवरी 18 -- कोर्ट में गवाही देने पहुंची युवती को आरोपी ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नागफनी थाने में 2024 में अमरोहा के फौदापुर निवासी सचिन यादव के खिलाफ दुष्कर्म, अवैध वसूली, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसका पाक्सो कोर्ट-3 में ट्रायल चल रहा है। पीड़िता के अनुसार बीते 4 फरवरी को वह केर्ट से तारीख लेकर बाहर निकल रही थी। उसी दौरान कोर्ट परिसर स्थित पार्क के पास दोपहर करीब दो बजे आरोपी सचिन ने रास्ता रोक कर धमकी दी। कहा कि यदि गवाही देने कोर्ट आई तो जान से मार देंगे। पीड़िता के अनुसार उसी समय उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी। पीड़िता ने क...