लखनऊ, फरवरी 25 -- करीब छह माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर मंगलवार को वजीरगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे संबंधित मामले में जेल भेज दिया है। एक महिला ने 28 अगस्त 24 को वजीरगंज थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि कानपुर नगर के बेकनगंज क्षेत्र के हरीमन का पुरवा निवासी व हाल पता उन्नाव के शुक्लागंज इलाके के अलीनगर शिया जामा मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद नावेद ने उसे पहले शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का दावा है कि घटना से संबंधित पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया गया। जिसके चलते मंगलवार दोपह...