देवरिया, अप्रैल 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति मनोज कुमार कन्नौजिया का मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय पहुंच बयान दर्ज किया। जल्द ही कोतवाली पुलिस ने डीएनए के लिए सैंपल लेगी। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उपचार कराने के बहाने 6 मार्च को उसी के गांव का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य का पति व रिश्ते में चचेरे भाई मनोज कुमार कन्नौजिया देवरिया ले गया। आरोप है कि उसी दौरान नशीली दवा खिलाकर देवरिया स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में 26 मार्च को सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। शनिवार को आरोपी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। दुष्कर्म का मामला होने के चलते पुलिस अब उसका डीएनए टेस्ट करा...