मथुरा, नवम्बर 10 -- रविवार संत रविदास आश्रम सौंख पर रविवार को एक गांव में नाबालिग के साथ सप्ताह पूर्व हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर सामूहिक संयुक्त पंचायत हुई। इसमें अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि अगर 12 नवम्बर तक आरोपी नहीं पकड़े गये तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। पुलिस ने आश्वस्त किया कि पुलिस की करीब दस टीमें लगी हैं, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। बताते चलें कि एक नवंबर को गांव के बाहर नलकूप पर कपड़े धो रही नाबालिग के साथ बाइक सवार युवक ने पास ही कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। इसकी जानकारी होने पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। एसएसपी श्लोक कुमार ने करीब दस टीमें दुष्कर्म करने के आरोपियों को पकड़ने के...