गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- गोरखपुर की एक विशेष पाक्सो कोर्ट ने छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को कड़ी सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने महराजगंज निवासी शमशाद उर्फ राजा को इस घिनौने अपराध के लिए 20 साल के कठोर कारावास की सजा दी है। साथ ही अपराधी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे छह महीने की अतिरिक्त जेल काटनी होगी। बता दें कि यह मामला 18 अप्रैल 2024 को दर्ज हुआ था, जब पीड़ित बच्ची के साथ रहने वाली एक महिला ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस की जांच के दौरान शमशाद का नाम सामने आया, जिसके बाद अदालत ने पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर उसे दोषी पाते हुए यह बड़ा फैसला सुनाया। इस फैसले से समाज में कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...