जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि जामताड़ा,प्रतिनिधि। भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जामताड़ा नगर इकाई की ओर से शनिवार को पुराना कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुई। अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने न केवल भारतीय संविधान का निर्माण किया, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलान...