हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के कोनहारा चौक के पास बीते दिन एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में लड़की के पिता ने महिला सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में सुनीता देवी एवं प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ फर्स्ट सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी। उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़की से बीते दिन नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा चौक के पास दुष्कर्म की घटना की बाते सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित नाबालिक लड़की के पिता ने प्रिंस कुमार एवं सुनीता देवी के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। सूचना मिलते ही नगर थाने क...