बलिया, दिसम्बर 16 -- बलिया। दुबहड़ पुलिस ने मंगलवार को सीतापुर जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के सरवां निवासी रंजीत पाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले उसके खिलाफ अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। उस पर इलाके के एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई संजय यादव, सिपाही दिनेश विश्वकर्मा, अरुण यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...