कटिहार, दिसम्बर 6 -- मनिहारी नि स थाना क्षेत्र के एक गांव मे चार वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थानाध्यक्ष ने जाल बिछाकर झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसडीपीओ विनोद कुमार ने थाना में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित लड़की के माता ने आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया था। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की से पूछ ताछ की थी। पूछताछ में वह पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दिया था। दुष्कर्मी युवक उसी परिवार का सदस्य है। एसडीपीओ ने बताया कि पीड़िता का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है । फिलहाल वह खतरे से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे एसआई इमाम हसन के साथ एक टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए साहेबगंज भेज दिया गया था। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई क...