विकासनगर, जनवरी 11 -- युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गत शनिवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंची एक युवती ने तहरीर दी थी कि ढकरानी निवासी एक युवक से उसकी मोबाइल पर बातचीत होती थी। इसी दौरान युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की। शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि रविवार को ढकरानी निवासी आरोपी युवक शहबाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...