बलिया, नवम्बर 10 -- मनियर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को इलाके के गनेशपुर निवासी अमित यादव को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद किशोरी को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अमित पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया था। हालांकि बरामदगी के बाद किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आरोपी का चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई विजय शुक्ल, सिपाही सत्येंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...