रामपुर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को अस्पताल से पकड़ लिया है। एक दिन पहले वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कानून के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज पूरा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हवालात में भेज दिया। घटना कोतवाली स्वार क्षेत्र के एक गांव की थी। गांव निवासी एक युवती अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस का ही एक युवक उसके घर आ गया। परिजनों की गैर मौजूदगी में आरोपी ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा। आरोपी युगती को जबरदस्ती कमरे के अंदर ले गया। इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग लिया। युवती ने पूरा माजरा अपने परिजनों को बताया तो गांव में गदर कट गया। इ...