हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 खेत से लौट रही किशोरी को युवक ने बनाया था हवस का शिकार 0 आठ वर्ष पूर्व जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी वारदात हमीरपुर, संवाददाता। जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गावं की पन्द्रह वर्षीय किशोरी को खेत से लौटते समय गांव के युवक ने जबरन बुरा काम किया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो का मुकदमा दर्ज हुआ था। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कीर्ति माला सिंह ने आरोपी को दस वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की पन्द्रह वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा 19 अक्टूबर 2017 को सुबह अपने पिता के पास खेत गई थी। जब वह खेत से वापस लौट रही थी। तभी मरघटी के पास उसके गांव का प्रदेश लोधी पुत्र फूल सिंह मिला। जो उसे घस...