कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर में गुरुवार रात रेप पीड़िता के घर आग आरोपित के बड़े भाई ने ही लगाई थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी ऋतिक वर्मा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोविंदनगर निवासी किशोरी का इलाके के सुमित वर्मा ने दुष्कर्म के बाद वीडियो बना लिया था। विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सुमित को जेल भेज दिया था। उसकी जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है। वह 75 दिनों से जेल में है। इसके बाद से आरोपी के घर वाले धमकाकर समझौते का दबाव बना रहे हैं। किशोरी की मां के मुताबिक, गुरुवार रात करीब पौने बारह बजे आरोपी का बड़ा भाई ऋतिक वर्मा बोतल में पेट्रोल लेकर आया और गेट के अंदर छिड़ककर आग लगा दी। सुबह घर के पास लगे कैमरे चेक किए तो ऋति...