हल्द्वानी, मई 4 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को फॉरेंसिक टीम ने उस्मान के गैराज और वहां मौजूद एक कार से सैंपल एकत्र किए। करीब तीन से चार घंटे तक टीम मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी रही। नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद 30 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने उसी रात को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में दुकानें बंद कराने को लेकर दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई थी। इधर, पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीते शनिवार को आरोपी 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान के तीन वाहन थार, बलेनो और ऑल्टो कार को भी जब्त क...