एटा, अप्रैल 23 -- किशोरी से गैंगरेप करने के आरोपियों को जैथरा पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तीन दिन से पुलिस मामले में पूरी तरह से खाली हाथ हैं। पुलिस ने संभावित जगहों पर दबिश भी दी, मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली। आरोपी का पंचायत करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर पीड़िता के पिता ने दो आरोपियों के विरूद्ध अपहरण, दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप थे कि कांशीराम कालोनी निवासी लव कुमार और उसका साथी गोरेलाल नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर नोएडा ले गए थे। वहां पर ले जाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने फोटो, वीडियो भी बना लिए। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके आधार कार्ड में भी संशोधन करा लिया था। जैथरा कस्बा की किशोरी से गैंगरेप का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह आरोपि...