देवरिया, जनवरी 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। किशोरी का अपहरण कर कुशीनगर जिले के एक होटल में नशीली दवा खिलाकर किए गए दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गुरुवार की रात भी कई जगहों पर दबिश दी, हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। नाम प्रकाश में आने के बाद से ही आरोपी का मोबाइल बंद होने के चलते लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी का 25 अगस्त 2025 को उस समय कार सवार ने अपहरण कर लिया, जब वह घर से निकली थी। किशोरी के साथ नशीली दवा खिलाकर कुशीनगर जनपद के एक होटल में दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे एक युवक मुंबई लेकर चला गया और वहां एक होटल में उससे वेटर का कार्य कराया। इस मामले में पुलिस ने क...