मेरठ, अक्टूबर 14 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने थाने के एक दरोगा पर दुष्कर्म के आरोपी देवर से सेटिंग करके मात्र शांतिभंग में चालान करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। महिला ने बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई थी। एक साल पहले उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जून में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी लेकिन दरोगा ने आरोपी से सेटिंग करके मात्र उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...