अमरोहा, जनवरी 30 -- घर से फरार होकर प्रेमी युगल ने शादी कर ली। बावजूद इसके विवेचक ने कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट और निकाहनामा नजरअंदाज कर यौन शोषण की धाराओं की बढ़ोत्तरी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस का रिमांड निरस्त कर आरोपी को उसी वक्त रिहा करने का आदेश दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती चार सितंबर 2024 को बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी युवक उरूज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और उसके बयान के आधार पर यौन शोषण की धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपी उरूज को कोर्ट में पेश कर दिया जबकि, दोनों बालिग है और कोर्ट मैरिज के साथ निकाह कर चुके थे। दोनों साक्ष्य के आधार पर रिमांड ...