सहारनपुर, जून 6 -- नकुड़। क्षेत्र की एक महिला ने दो लोगों पर दुष्कर्म करने व स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी व डीआईजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोपियो पर परिजनों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। डीआईजी ने पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। कोतवाली के अंबेहटा कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने डीआईजी सहारनपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते एक जून को दोपहर में वह अपनी ननंद के साथ खेत पर काम कर रहे अपने पति के लिए खाना लेकर जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते उनके दो पड़ोसियों ने रास्ते से उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। उसकी ननद ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की, जिसके बाद उसकी ननद वहां से चली गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उ...