मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- गांव कमालपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपियों को जेल नहीं भेजने के विरोध में शाहपुर थाने व कस्बा चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। उधर थाने के बाहर व कस्बे में सैकड़ों लोगों के जमा हो जाने की वजह से घंटों जाम जाम लगा रहा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा । उधर जाम की वजह से वाहन चालक व राहगीर परेशान रहे। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी एक युवती के साथ करीब चार दिन पूर्व गांव के ही तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर हल्के धाराओं में कार्यवाही की त...