भदोही, मई 2 -- भदोही, संवाददाता। पाक्सो एवं दुष्कर्म के आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ औराई थाने की पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था। आरोपित महफूज आलम उर्फ लुट्टन बाबा निवासी वार्ड नंबर 14 खमरिया की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे गुरुवार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने बयान में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप स्वीकार किया। साथ ही लक्ष्मणिया के कैलाश बनिया के बाउड्री के बगल खेत में उसे ले जाया गया, जहां पर उसने जमीन पर...