मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुर्की के एक गांव में आठवीं की नाबालिग छात्रा को घर से ले जाकर निर्माणाधीन मकान में दुष्कर्म करने के आरोपित मुकेश को फरार होने में मदद करने वाले उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर मुकेश के ठिकाने का सुराग लगाया जा रहा है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने तुर्की थानेदार को आरोपित को पकड़ने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित की मां और साली को भी थाने पर लाया है। वहीं, थानेदार पर शुरुआती कार्रवाई में शिथिलता बरतने व आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए आरोप की जांच का निर्देश दिया गया है। थानेदार ने वरीय अधिकारी को बताया कि घटना वाली रात को वह मोतिहारी में छापेमारी के लिए गए थे, जिसके बाद ग्रामीण एसपी ने तुर्की थानेदार के...