छपरा, मई 7 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ कुछ दिनों पहले हुए दुष्कर्म के मामले में स्थानीय विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मांझी आईबी ऑफिस में एक प्रेसवार्ता की और पुलिस पर नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ जो घटना हुई वह बेहद निंदनीय है। संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन गम्भीर नही है। पीड़ित युवती व उसके परिवार को केस उठाने के लिए विवश किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस यदि तीन दिनों के अंदर आरोपित अभियुक्त की गिरफ्तारी अथवा मकान की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नही करती तो मजबूरन मांझी में विरोध मार्च निकाला जाएगा। बता दें कि विगत शुक्रवार को बहला-फुसलाकर कर युवती से दुष्कर्म करने की मांझी थाने मे...