बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पूना गांव में गुरुवार को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे राजेश कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया। ढोल बजाकर पुलिस ने सरेंडर करने की नोटिस दी। पुलिस अधिकारी शिल्पी राणा ने बताया कि एक सप्ताह पहले तिलक समारोह से लौट रही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में राजेश फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गयी है। इसके बाद भी उसने सरेंडर नहीं किया तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...