मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के एक गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने रविवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जिला कमेटी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुंचा। दुष्कर्म पीड़िता एवं उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार एवं प्रशासन से आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की। सदस्यों ने बताया कि इसी तरह की एक और घटना मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र में भी हुई है, जहां मेला देखकर लौट रही एक नाबालिग बच्ची से तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। प्रतिनिधिमंडल में जिला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य काशीनाथ सहनी, लालबाबू राय, कुमोद राम और ललित कुमार झा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...