संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। करीब दो माह पूर्व छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान और पुलिस की विवेचना से घटना की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। दुष्कर्म की साजिश में शामिल सहेली बेगुनाह साबित हुई। जबकि पीड़िता की मां ने सहेली की मदद से छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप मढ़ते हुए केस दर्ज कराया था। विवेचना से सहेली की घटना में संलिप्तता नहीं मिलने पर उसका नाम मुकदमें से बाहर हुआ और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हुई। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रही थी। 17 अक्तूबर को छात्रा कोचिंग गई थी और उससे रेप की घटना हुई थी। पीड़ित मां ने अगले दिन पुलिस को तहरीर दिया और आरोप मढ़ा कि कोचिंग के बाद एक सहेली उसकी बेटी को अपने साथ कुछ दूरी पर स्थित...