आगरा, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार की देर शाम दुष्कर्म की शिकार हुई छह वर्ष की मासूम बालिका का उपचार अलीगढ़ मेडीकल कालेज में चल रहा है। शनिवार को उसकी हालत में सुधार आने पर परिजनों और चिकित्सकों को राहत मिली। चिकित्सक टीम उसका उपचार कर सेहत को ठीक करने में जुटे हैं। उधर शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में किशोर न्याय बोर्ड पेश किया। बोर्ड ने बाल सुधार गृह भेजा है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि, हम मेडीकल कालेज के चिकित्सकों के संपर्क में हैं, बालिका की सेहत में सुधार है और जल्द ही वह उपचार के बाद स्वस्थ्य होगी। वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने इस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची।...