लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई थाने में स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला कर्मी ने दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने जनवरी 2021 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म की धारा हटा दी। इसके बाद से ही आरोपित धमकी दे रहा है। पीड़िता के मुताबिक सोशल साइट के जरिए बिहार मुजफ्फरपुर निवासी धीरज ठाकुर से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने मुलाकात के बहाने से महिला को मध्यप्रदेश बुलाने के बाद दुराचार किया था। यौन प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने धीरज के खिलाफ पीजीआई कोतवाली में सात जनवरी 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, विवेचना के दौरान धीरज पर दर्ज मुकदमे से दुराचार की धारा हटा दी गई। इससे आरोपी को शह मिली। वह कॉल कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर सोशल मीडिया में महिला के खि...