नैनीताल, मई 1 -- भवाली। पीसीसी सदस्य व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है। बयान जारी कर उन्होंने कहा कि इस घिनौनी हरकत करने वाले को कठोर दंड दिया जाना चाहिए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। आम जनता से कहा है कि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगे आकर विरोध दर्ज करें, ये सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। प्रशासन सख्ती से ऐसे अपराधियों को चिह्नित कर पकड़े और दंडित करे। खष्टी बिष्ट ने डीएम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे विद्यालयों, सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेती हैं। सुरक्षा के न...