दरभंगा, फरवरी 15 -- कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में युवाओं ने शुक्रवार को कुशेश्वरनाथ मंदिर के सामने कैंडल मार्च निकालकर प्रसाशन विरोधी नारे लगाए। वहीं, पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की भोलेनाथ से कामना की गयी। मार्च का नेतृत्व कर रहे आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार यादव ने कहा कि आरोपित को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। आंदोलन में शामिल युवाओं ने कहा कि शिक्षक की हत्या और बच्ची से रेप की घटना हुई है। यह प्रशासनिक लापरवाही एवं थानाध्यक्ष के विफल नेतृत्व के कारण हुआ है। मौके पर छात्र नेता दिलखुश कुमार, समाजसेवी सुशील कुमार, मनीष राय, मनीष कुमार यादव, रितेश रंजन, पंकज कुमार कमलनाथ कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...