बेगुसराय, फरवरी 25 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पांच वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा थाना क्षेत्र में पावर हाउस के समीप एनएच-31 को जाम कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं आरोपित को सजा दिलाने की मांग करने लगे। सड़क जाम होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की। मौके पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने भी पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि स्थानीय युवकों के द्वारा ग्रामीणों के बीच आरोपित को बचाने को लेकर अफवाह फैलाई गई जिससे लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दी। लोगों के द्वारा लगभग दो घंट...