कौशाम्बी, जून 22 -- जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लिखापढ़ी के बाद शनिवार को सभी का चालान कर दिया गया है। कोखराज थाना क्षेत्र के नौढ़िया आमद करारी निवासी रोहित सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार किया था। मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर नौ जून को मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार की सुबह पुलिस ने कशिया पश्चिम गांव के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी थाना क्षेत्र के दरवेशपुर निवासी ऋषभ अग्रहरि पर 18 जून को विवाहिता ने घर में घुसकर दुराचार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी को सकाढ़ा तिराहा के समीप से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरी ओर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी परवे...