आगरा, सितम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस की एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई। शिनाख्त के दौरान आरोपी कोतवाली में दर्ज महिला से दुराचार की कोशिश व लूट के मामले में वांछित निकला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, लूटी गई जंजीर के अलावा तमंचा, तीन कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। एएसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस कार्रवाई में घायल हुए आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गत दिवस एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 13 सितंबर की शाम उसकी बहन खेत पर मक्का की रखवाली कर रही थी, तभी बाबू खां पुत्र आसीन खां थाना क्षेत्र सोरों पहुंच गया और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी पीड़िता के गले से चांदी की जंजीर व नाक की ब...