नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मजनूं का टीला इलाके में ई रिक्शा चालक ने युवती को घर लाकर शराब पिलाई और दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को गंभीर रूप से घायल कर अपने घर के आगे फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार तड़के मजनूं का टीला इलाके में ढाबे के पास खून से लथपथ युवती बेहोशी की हालत में मिली थी। पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया। घायल युवती बयान देने की हालत में नहीं थी। इसलिए हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसआई प्रिंस गौतम को जांच सौंपी गई। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखनी शुरू की। हेडकांस्टेबल विवेक भारद्वाज और हेडकांस्टेबल रोहतास ने एक फुटेज में युवती को ई रिक...