शामली, अगस्त 4 -- महिला से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे एक हिस्ट्री शीटर मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये हिस्ट्री शीटर बदमाश पर बीस मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। पकड़ा गया बदमाश पूर्व में नगर पंचायत चैयरमेन का चुनाव लड चुका है। शनिवार को महिला ने कस्बे के हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान पुत्र अजीम खान एवं साथी पर अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। जिसमें पुलिस ने शनिवार की शाम को ऊन रोड पर स्थित मेरिज होम से मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश फिरोज खान पर संगीन धाराओं में लगभग बी...