लखनऊ, फरवरी 24 -- ठाकुरगंज में दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के विरोध पर आरोपितों ने युवती की जमकर पिटाई कर दी। अभी भी बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर एक माह बाद ठाकुरगंज पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बालागंज निवासी पीड़िता के मुताबिक बीते छह जुलाई को पारा कोतवाली ललित गौतम, आनंद गौतम, अंजली गौतम व वंदना गौतम के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित लगातार उसपर मुकदमा वापस लेने के दबाव बनाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि बीते 19 जनवरी को वह बालागंज चौराहे से घर लौट रही थी। वह नीलकंठ हॉस्पिटल के पास पहुंची तभी ललित, आनंद, अंजली और वंदना ने घेरकर उसे रोक लिया। मुकदमा वापस लेने के लिए गालियां देने लगे। उस...