बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। कोतवाली व पैकोलिया थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है। आरोप है कि इस गैंग का मास्टरमाइंड महिलाओं को आगे करके लोगों पर फर्जी केस दर्ज करवाता था। यह लोग एसटी एक्ट की धाराओं के तहत फर्जी मुकदमें पंजीकृत कराने व डराकर पैसे की वसूली भी करते हैं। पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अभिनंदन ने खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग ने एक परिवार को ऐसा ही डर दिखाकर 2.20 लाख रुपये वसूल लिया और आगे भी डिमांड जारी रखी। तंग आकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। जांच हुई तो असलियत सामने आ गई। तहरीर पर केस दर्ज कर इस गैंग से जुड़ी तीन महिलाओं सहित सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस गैंग के सरगना पैकोलिया थानाक्षेत्र के सेमरा निवासी मुख्य आरोपी अमरनाथ, पुरानी बस्ती थ...