मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- दुष्कर्म के बाद धर्मपरिवर्तन कराने का मामला पुलिस की जांच में फर्जी पाया गया। आरोपियों ने नामजद किए गए युवक से रुपये ऐंठने के लिए हरिद्वार की युवती के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था। पुलिस ने नामजद किए गए युवक के बहनोई व पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस दोनों आरेापियों के बयान के आधार पर युवती को जांच के बाद आरोपी बनाएगी। 21 अप्रैल को हिन्दू संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र पंवार व कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार जिले के बहादराबाद निवासी युवती ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका एक मुकदमा चल रहा है। उसकी मुलाकात एक सोनू नाम के युवक से हुई। आरोप लगाया गया कि सोनू ने अपना धर्म छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके शहर में लाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाई। अश्लील वीडियो दिखा...