बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। कलवारी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी युवक को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार को बस्ती पहुंची। कलवारी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले के कठेला समयमाता थाना क्षेत्र निवासी शफीकुर्रहमान से उसके परिवार के लोगों ने जमीन के एक टुकड़े का सौदा किया था। जमीन का पैसा भी उसे दे दिया गया था। बाद में सौदा टूट गया। उसके परिवार वालों ने जब उससे रुपये मांगे तो उसने काफी भला-बुरा कहा। जब परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने रुपये लौटाने की बात कही। इसी साल फरवरी महीने में वह रुपये लौटाने के बहाने घर पहुंच गया। उसे अकेला देखकर शफीकुर्रहमान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने रुपये भी नहीं लौटाए। ...