रुद्रपुर, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और देहरादून पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के फरार 15 हजार के इनामी आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में छिपा था। बुधवार को एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और देहरादून की प्रेमनगर थाना पुलिस ने लंबे समय से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी 22 वर्षीय नीतीश चौधरी पुत्र गोसाई चौधरी निवासी ग्राम विल सिरवर थाना महिषी जिला सहरसा, बिहार को गिरफ्तार किया है। युवक पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक महिला से दुष्कर्म का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को चकमा देकर युवक फरार हो गया था। देहरादून कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। युवक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में एक विशेष टी...